जयपुर. छोटी कांशी के प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में आज गुरु-पुष्य नक्षत्र पर गजानंद जी का पंचामृत और दूध से अभिषेक हुआ. वही फूल बंगला झांकी के दर्शन कर श्रदालु मंत्रमुग्ध हो गए. जहां भगवान गणेश जी से विश्व मानवता को स्वस्थ रखने की प्रार्थना की गई. वहीं मन्दिर महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में गणपति बप्पा का 151 किलो दूध, 21 किलो दही, सवा पांच किलो घी, 21 किलो बुरा, शहद और केवड़ा जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद गंगाजल से शुद्ध स्नान कराया गया.
वहीं नवीन पोशाक धारण करवाकर फूल बंगला झांकी सजाई गई और अथर्ववेद के मंत्रों के साथ प्रथम पूज्य रिद्धि-सिद्धि के दाता को सहस्त्रनाम से 1001 मोदक अर्पित किए गए. वहीं घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि में भगवान के विशेष भोग में मालपुए और खीर का भोग लगाया. उसके बाद में स्टॉल पर पैकेट्स बनाकर प्रसाद भक्तों में बाट दिया गया.