राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंगल पुष्य नक्षत्र पर मोती डूंगरी मंदिर पहुंची वसुंधरा राजे - मोती डूंगरी गणेश मंदिर

राजधानी में पुष्य नक्षत्र पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पंचामृत अभिषेक किया गया. उन्हें मोदकों का भोग लगाया गया. इस दौरान प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंदिर में मौजूद रहीं (Raje at Moti Dungri Temple). यहां उन्होंने गणेश स्तुति करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लिया. राजे मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित करती हुई भी दिखीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 11:54 AM IST

जयपुर.धनतेरस और दीपावली से पहले मंगलवार को पुष्य नक्षत्र में मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में दूध, बूरा, शहद, गंगाजल, केवड़ा जल, इत्र आदि से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई (Raje at Moti Dungri Temple). इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं. उन्होंने यहां प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए भगवान गणेश की स्तुति की और फिर भगवान का आशीर्वाद लिया.

राजे लगातार धार्मिक आयोजनों और आम जनता के बीच पहुंच रही हैं (Raje Dev Darshan Yatra). जिसका कारण 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को बताया जा रहा है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर भी वसुंधरा राजे ने यहां पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं से जुड़ते हुए, उनके साथ कैजुअल वार्ता भी की. वसुंधरा राजे पहले भी धार्मिक यात्राओं के जरिए लोगों से जुड़ने का प्रयास करती देखी जाती रही हैं. पिछले विधानसभा चुनावों से पहले भी उनकी देव दर्शन यात्रा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. पिछले साल भी वो मेवाड़ दौरे पर थीं और हाल ही में उन्होंने बीकानेर में भी ऐसी ही यात्रा की थी.

मोती डूंगरी मंदिर पहुंची वसुंधरा राजे

पढ़ें- Vasundhara Bikaner Tour : राजे ने सीएम गहलोत को कहा 'विश्वासघाती'...इशारों-इशारों में कही यह बड़ी बात

ये भी देखें- शक्तिपीठ शाकंभरी मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लगाई हाजिरी, गहलोत सरकार पर कही ये बात...

आज महासंयोग:आपको बता दें कि पुष्य नक्षत्र पर आज हंस भद्र, शंख कई राज योग बन रहे हैं. जो आपके लिए लक्ष्मी जी को आमंत्रित करेंगे. पुष्य नक्षत्र पर बाजार में धन वर्षा की भी उम्मीद जताई जा रही है. शुभ मुहूर्त में सोने चांदी के सिक्के, बर्तन, घर, वाहन खरीदने की भी परंपरा है. मान्यता है कि आज के दिन यदि कोई कार्य किया जाता है या फिर कोई खरीदारी की जाती है, वो स्थाई लक्ष्मी को आमंत्रित करती है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details