जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. अभी तक परिवहन विभाग ने लगभग 3500 करोड़ रुपये का राजस्व भी अर्जित कर लिया है. लेकिन, राजस्व अर्जन के बीच एक बार फिर परिवहन विभाग पर आरोप लगना भी शुरू हो गए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर परिवहन विभाग के निरीक्षक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो परिवहन विभाग के पाली रीजन का भी बताया जा रहा है, जिसमें ट्रक मालिक और परिवहन विभाग के निरीक्षक के बीच काफी देर तक कहासुनी भी देखी जा रही है.
परिवहन निरीक्षक का सोशल मीडिया पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल - अवैध वसूली का वीडियो वायरल
प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. राज्य सरकार की ओर से परिवहन विभाग को 5वें नंबर का दर्जा दिया गया है. लेकिन, मार्च महीने के नजदीक आने के साथ ही परिवहन विभाग के निरीक्षकों के अवैध वसूली करने के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही पाली rto रीजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें:प्रदेश का पहला बायोनेस्ट बायोइनक्यूबेटर IIT जोधपुर में शुरू, बायो टेक्नोलॉजी को मिलेगा बढ़ावा
वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर ट्रैक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर चैम्बर के अध्य्क्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने भी परिवहन विभाग पर आरोप लगाए हैं. राठौड़ का कहना है कि 6000 करोड़ के टारगेट वसूलने के चक्कर में पाली आरटीओ ट्रक मालिकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. दादागिरी करते हुए चालक को परेशान भी किया जा रहा है. वहीं, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और परिवहन आयुक्त रवि जैन से पाली आरटीओ को तुरंत बर्खास्त किए जाने के साथ ही परिवहन निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है. बता दें कि परिवहन विभाग में निरीक्षक के अवैध वसूली को लेकर पहले भी कई बार वीडियो वायरल हो चुके हैं.