जयपुर.राजस्थान एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर से एक पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है. पाकिस्तानी एजेंट का नाम मुस्ताक अली खान बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक अली खान बॉर्डर इलाकों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को पहुंचाने का काम कर रहा था.
जिसकी सूचना सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के द्वारा राजस्थान एटीएस को दी गई. राजस्थान एटीएस द्वारा पिछले 1 साल से मुस्ताक अली खान पर नजर रखी जा रही थी. एटीएस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मुस्ताक ने मेल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना के ठिकानों से जुड़ी हुई और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई अनेक जानकारियां भेजी है.