राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो - Pakistani spy found in Barmer

राजस्थान एटीएस ने बाड़मेर से एक पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है. एटीएस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मुस्ताक ने मेल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना के ठिकानों से जुड़ी और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई कई जानकारियां भेजी है.

Pakistani spy found in Barmer, Pakistani spy in custody of ATS
बाड़मेर से पाकिस्तानी जासूस को ATS ने हिरासत में लिया

By

Published : Aug 25, 2020, 8:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर से एक पाकिस्तानी जासूस को हिरासत में लिया है. पाकिस्तानी एजेंट का नाम मुस्ताक अली खान बताया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक अली खान बॉर्डर इलाकों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को पहुंचाने का काम कर रहा था.

जिसकी सूचना सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के द्वारा राजस्थान एटीएस को दी गई. राजस्थान एटीएस द्वारा पिछले 1 साल से मुस्ताक अली खान पर नजर रखी जा रही थी. एटीएस द्वारा की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मुस्ताक ने मेल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना के ठिकानों से जुड़ी हुई और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई अनेक जानकारियां भेजी है.

पढ़ें-ISI से संबंध होने की आशंका के चलते तस्कर के बेटे से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

मुस्ताक के मेल से एटीएस को बॉर्डर के वीडियो और आर्मी के प्रतिबंधित एरिया की तस्वीरें और वीडियो भी मिली है. एटीएस की पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी ने फेसबुक पर पांच अकाउंट बना रखे हैं. जिसमें कई पाकिस्तानी नागरिक जुड़े हैं. मुस्ताक के पिता को भी नकली नोटों की तस्करी में पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और एटीएस के आला अधिकारियों द्वारा इस पूरे प्रकरण पर अपनी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details