जयपुर. बाड़मेर के बीजराड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. वहीं आरोपी का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें उसके ISI से बातचीत का सबूत मौजूद है.
ये पाक का जासूस काफी लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्र और सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भेजने का काम कर रहा था. पाकिस्तानी जासूस का इनपुट मिलने पर राजस्थान ATS और राजस्थान इंटेलिजेंस उसपर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. जिसके बाद उसे बाड़मेर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया. जहां पर पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है. जिसमें उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर से हुई बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.
बाड़मेर से हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी जासूस रोशनदीन को सीआईडी विशेष शाखा के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर पूछताछ करने के बाद शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 नवंबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है, जहां पर उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में आरोपी ने कबूली जुर्म