जयपुर.गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद पाकिस्तानी बंदियों की जयपुर सेंट्रल जेल में 16 नवंबर को काउंसलर एक्सेस की जाएगी. इसके लिए राजस्थान जेल विभाग की ओर से तमाम तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.
15 नवंबर तक गुजरात, महाराष्ट्र और एमपी की विभिन्न जेल में बंद पाकिस्तानी बंदियों को जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारी कैदियों की राष्ट्रीयता की पहचान करेंगे.
पाकिस्तान दूतावास, गृह मंत्रालय और जेल विभाग के अधिकारियों होंगे शामिल
जयपुर सेंट्रल जेल में 16 नवंबर को पाकिस्तानी बंदियों की काउंसलर एक्सेस में पाकिस्तानी दूतावास, गृह मंत्रालय और राजस्थान जेल विभाग के आला अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान पाकिस्तानी बंदियों की राष्ट्रीयता की पहचान करने की प्रक्रिया के तहत पाकिस्तान में रहने वाले उनके परिजनों, रिश्तेदारों और घर के पते की जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद पाकिस्तानी दूतावास से आए अधिकारी उन तमाम जानकारियों की पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से संपर्क कर तस्दीक करवाएंगे.
पढ़ें:भरतपुर कुकर्म मामला : आरोपी जज ने नाबालिग बच्चे का कथित तौर पर बनाया था वीडियो..भेद खुलने के डर से फोन को कराया रिप्लेस
जानकारी सही पाए जाने पर और पाकिस्तानी कैदी की राष्ट्रीयता की पहचान होने पर, सजा पूरी होने पर रिहा करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. गौरतलब है कि राजस्थान की विभिन्न जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों का फरवरी माह में काउंसलर एक्सेस किया जा चुका है. इसी प्रकार 11 नवंबर को अमृतसर सेंट्रल जेल और 18 नवंबर को तिहाड़ सेंट्रल जेल में भी पाकिस्तानी कैदियों का काउंसलर एक्सेस किया जाएगा.
पढ़ें:जयपुर: मंत्री बनने के सवाल पर बोले विधायक भंवर लाल शर्मा, कहा- इस उम्र में पद शादी जैसा
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले कैदी शामिल
16 नवंबर को जयपुर सेंट्रल जेल में जिन पाक बंदियों का काउंसलर एक्सेस किया जाएगा उनमें अधिकांशतः वे लोग शामिल हैं जो भूल वर्ष अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघ कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गए. इसके साथ ही वे पाकिस्तानी मछुआरे भी शामिल हैं जो मछली पकड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा को लांघ कर भारत की सीमा में आ गए. इसी प्रकार भारत के वे नागरिक जो भूलवश सीमा लांघ कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और उन्हें पाकिस्तानी सेना गिरफ्तार कर लेती है.
ऐसे में पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद भारतीय नागरिकों की भारतीय दूतावास द्वारा काउंसलर एक्सेस किया जाता है. उसके बाद वाघा बॉर्डर के जरिए दोनों मुल्क एक दूसरे के नागरिकों को रिहा करते हैं.