राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत, वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से हुआ था गिरफ्तार - jaipur latest hindi news

वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक की एसएमएस मनो चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. पाकिस्तानी कैदी का नाम मोहम्मद मुस्तफा बताया जा रहा है, जिसे जून 2017 में जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने पर एसएमएस मनो चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था.

pakistani prisoner died , pakistani prisoner died in jaipur
इलाज के दौरान पाकिस्तानी कैदी की मौत...

By

Published : Jan 20, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर.वर्ष 2017 में अनूपगढ़ से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक की एसएमएस मनो चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. पाकिस्तानी कैदी का नाम मोहम्मद मुस्तफा बताया जा रहा है, जिसे जून 2017 में जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने पर एसएमएस मनो चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद मुस्तफा का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था. मंगलवार को इलाज के दौरान मुस्तफा की मौत हो गई. पाकिस्तानी कैदी की मौत के बाद राजधानी की ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की ओर रिपोर्ट तैयार कर डीसीपी ईस्ट कार्यालय भेजी जा रही है.

पाकिस्तानी नागरिक की एसएमएस मनो चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई...

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में अनूपगढ़ थाने ने बिना वीजा और पासपोर्ट के एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया था. जिसे जयपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे एसएमएस मनो चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.

पढ़ें:दीपावली पर चंबल नदी में मिला था शव, 2 महीने बाद खुलासा...हत्या करने के बाद पति ने ही नदी में फेंका था शव

मुस्तफा की मौत होने पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को सूचना दी गई है. शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी कैदी की मौत की एक रिपोर्ट बनाकर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की ओर से डीसीपी ईस्ट कार्यालय भिजवाई जा रही है. जिसे डीसीपी ईस्ट कार्यालय पुलिस मुख्यालय में एडीजी क्राइम को भेजेगा. पुलिस मुख्यालय से यह रिपोर्ट राजस्थान सरकार के गृह विभाग को भेजी जाएगी. जहां से यह रिपोर्ट यूनियन एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री को भेजी जाएगी. जिसे आगे पाकिस्तान एंबेसी को भेजा जाएगा. यदि पाकिस्तान से मृतक के परिजनों की ओर से शव की मांग की जाती है, तो शव को पूरे प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान भिजवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details