राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में धमाका, 65 की मौत - paskistan train accident

पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हुआ. जिसमें 65 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.

paskistan train acciden, पाकिस्तान ट्रेन में आग

By

Published : Oct 31, 2019, 12:02 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:15 PM IST

कराची. पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में धमाका हुआ है. पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कनस्तर में धमाका हुआ और तीन बोगियों में आग लग गई. इस हादसे में 65 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में धमाका

धमाके के बाद पहले इकोनॉमी क्लास की 2 बोगियों में आग लगी और फिर बिजनेस क्लास की बोगी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. तीनों बोगियां जलकर खाक हो गई हैं. जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन में से नीचे कूद भी गए. घायलों को नजीदीकी अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन में सुबह यात्री अपने नाश्ते की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया और लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक जा रही थी. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंची है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details