राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पाक जासूस को 13 तक रिमांड, महिला एजेंट न्यूड होकर करती वीडियो कॉल तो भेजता था सूचनाएं - पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी

शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी सत्यनारायण पालीवाल को 13 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. स्पेशल पुलिस थाना ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया.

Pak spy send to police remand, jaipur crime news
आरोपी सत्यनारायण पालीवाल ...

By

Published : Jan 11, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर. शहर के मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को सूचनाएं देने वाले आरोपी सत्यनारायण पालीवाल को 13 जनवरी तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. स्पेशल पुलिस थाना ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को अदालत में पेश किया. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड मांगा.

पढ़ें:बाड़मेर से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस के मोबाइल ने उगले राज, ISI के हैंडलर से होती थी बात

गौरतलब है कि जैसलमेर के लाठी निवासी आरोपी को इंटेलीजेंस ने पाक महिला एजेंट को सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह महिला एजेंट सत्यनारायण को न्यूड वीडियो कॉल करती थी. जिसके बाद आरोपी उसे सेना और हथियारों की आवाजाही की सूचनाएं देने लगा. इंटेलीजेंस ने आरोपी को हाल ही में पोकरण फायरिंग रेंज के पास से पकडा था. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सोशल मीडिया पर एक महिला एजेंट के नाम से अकाउंट संचालित कर रखा था. जिसके जरिए आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारतीय सेना से संबंधित दस्तावेज अपने फोन के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था.

पढ़ें:पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए भेज रहा था भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं

हनी ट्रैप में फंसाकर आरोपी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा कर रही थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने पर एजेंसी ने आरोपी को धनराशि उपलब्ध करवाई या नहीं, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details