जयपुर.कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है. घर में रहें, सुरक्षित रहें. कुछ इसी तरह के संदेश राजधानी के मुख्य मार्गों पर देखे जा सकते हैं. जनपथ हो या रामनिवास बाग, स्टेच्यू सर्किल हो या अंबेडकर सर्किल. इन सभी जगह कोरोना वायरस की पेंटिंग और संक्रमण से बचाव को लेकर संदेश देखें और पढ़े जा सकते हैं.
Corona virus से बचाव के संदेश दरअसल, भारतीय कलाकार संघ से जुड़े पांच पेंटर्स अपनी कला को रंगों के जरिए जयपुर की सड़कों पर उकेर रहे हैं. अब तक जयपुर के कई प्रमुख मार्गों पर गोकुल, टक्कर, विपिन, विकास और अशोक कोरोना बचाव से जुड़े संदेश पेंट के माध्यम से लिख चुके हैं. यही नहीं कोरोना वायरस के भी कई रूप अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के संदेश लिख रहे पेंटर्स यह भी पढ़ेंःजयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले
मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान जो भी व्यक्ति यहां से गुजर रहे हैं, एकाएक उनकी नजर इन संदेशों पर पड़ रही है. इस संबंध में टीम लीडर गोकुल ने बताया कि देश हित में लोगों को जागरूक करने के लिए वो और उनकी टीम शहर के सभी मुख्य मार्ग पर इस तरह के संदेश लिख रही है. उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा भी कई शहरों में उनके पेंटर साथी इसी तरह से संदेश लिख रहे हैं.
कोरोना को भगाना है, देश को बचाना है इन संदेशों में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और निगम प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की जा रही है. वाकई, ये पेंटर्स भी किसी वॉरियर से कम नहीं, जो इस संक्रमण काल में अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं.