राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने शहीद का तेल चित्र परिजनों को किया भेंट

जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने दिल्ली हिंसा में शहीद हुए सीकर के रतन लाल का तेल चित्र उनके परिजनों को सौंपा. शहीद के तेल चित्र को देखकर वीरांगना पूनम के साथ ही उनके बच्चे भावुक हो गए.

oil painting of martyr, जयपुर न्यूज़
चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने परिजनों को भेंट किया शहीद रतन लाल का तेल चित्र

By

Published : Jun 20, 2020, 3:48 AM IST

जयपुर. पिंक सिटी जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने दिल्ली हिंसा में शहीद हुए सीकर के रतन लाल का तेल चित्र उनके परिजनों को सौंपा. इस मौके पर मेहंदी आर्टिस्ट मोहनलाल चौहान भी मौजूद थे. शहीद के तेल चित्र को देखकर वीरांगना पूनम के साथ ही उनके बच्चे भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो उठी.

चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने परिजनों को भेंट किया शहीद रतन लाल का तेल चित्र

गौरतलब है कि चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता का शहीदों के परिजनों से मिलकर जीवंत तेल चित्र भेंट करने का अभियान पिछले 21 साल से जारी है. वो अपनी कूची से देश प्रेम बयां करते हैं. उन्होंने अब तक 265 शहीदों के तेल चित्र बनाए हैं और शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को तेल चित्र भेंट करते हैं.

पढ़ें:जयपुर: JDA ने बिना अनुमति जीरो सेटबेक में अवैध निर्माण करने पर भवन को किया सील

बता दें कि सीकर के रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान रतनलाल दिल्ली हिंसा में शहीद हुए थे. चंद्र प्रकाश ने लॉकडाउन के दौरान फतेहपुर के सीकर के रहने वाले रतनलाल का तेल चित्र बनाया था और कहा था कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तब वो खुद जाकर परिजनों को प्रति भेंट करेंगे. इन दिनों रतनलाल के परिजन जयपुर आए तो चंद्र प्रकाश गुप्ता ने तेल चित्र सौंपा. चित्रकार चंद्रप्रकाश गुप्ता ने शहीद रतन लाल का तेल चित्र उनकी पत्नी वीरांगना पूनम बारी, बेटी सिद्धि और कनक के साथ ही बेटे राम को भेंट किया.

चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जब कारगिल युद्ध हुआ था, तब 74 सैनिक शहीद हुए थे. उस वक्त उन्होंने शहीदों का तेल चित्र बनाना शुरू किया था. साथ ही खुद जाकर शहीद के परिजनों को उनका चित्र भेंट करते हैं. इस तरह चंद्र प्रकाश 21 साल से शहीदों को श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details