जयपुर. कोरोना महामारी ने राजस्थान की एक और शख्सियत को छीन लिया है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण से पद्यश्री अर्जुन प्रजापति का निधन हो गया है. जयपुर के निजी अस्पताल में 63 साल की उम्र में प्रसिद्ध मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति ने आखिरी सांस ली. उनके निधन की दुखद खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है.
प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्यश्री अर्जुन प्रजापति पिछले कई महीने से बीमार चल रहे थे. पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन बाद में वह कोरोना से नेगेटिव हो चुके थे. हालांकि संक्रमण से उनके शरीर में इंफेक्शन हो गया जिसके चलते गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
पढ़ेंःपीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर विजय बैंसला ने की आंदोलन समाप्ति की घोषणा, घरों को लौटे गुर्जर
अर्जुन प्रजापति के निधन की खबर की पुष्टि उनके पुत्र राजेन्द्र प्रजापति ने की है. बता दें कि, मूर्तिकार अर्जुन प्रजापति का जन्म सन 1957 में हुआ था और उन्होंने अपनी मिट्टी के बर्तनों की कला के लिए अपनी अलग पहचान बनाई. जिसकी वजह से उन्हें सन 2010 में पद्यश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उनके निधन की खबर के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ कला जगत में भी शोक की लहर है. अर्जुन प्रजापति के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.