जयपुर.पदमश्री और विख्यात पोलो खिलाड़ी कर्नल कुलदीप गरचा ने बुधवार को अपना एक घोड़ा राजस्थान पुलिस को भेंट किया है. पदमश्री कर्नल कुलदीप गरचा ने अपने बिंदायका स्थित जयपुर पोलो क्लब में आयोजित एक समारोह में अपना घोड़ा पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह को सौंपा.
राजस्थान पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर ने कर्नल कुलदीप गरचा को घोड़ा राजस्थान पुलिस को भेंट करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. डीजीपी एमएल लाठर के मुताबिक यह घोड़ा राजस्थान पुलिस अकादमी को प्रदान किया गया है. राजस्थान पुलिस के घुड़सवार अखिल भारतीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करते रहे हैं. इस घोड़े से राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. डीजीपी एमएल लाठर ने विश्वास जताया है कि राजस्थान पुलिस के घुड़सवार श्रेष्ठ घोड़े के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
पढ़ें:राजस्थान डीजीपी के साथ राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग आयोजित, वेलफेयर संबंधी मुद्दों पर चर्चा
उम्मीद जताई गई है कि इस घोड़े से पुलिस के घुड़सवारों को प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त होगी. इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश, उप अधीक्षक सुरेश कुमार और इंस्पेक्टर कविता मौजूद रही. सभी ने पदमश्री कर्नल कुलदीप गरचा का आभार जताया.
वहीं डीजीपी एमएल लाठर के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किये गए हैं. राजस्थान पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 में सफल 494 अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं. नियुक्ति आदेश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश की प्रति राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर राजस्थान पुलिस अकादमी में अपनी उपस्थिति देंगे. 22 जुलाई 2021 तक उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए जाएंगे.