राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहकारिता मंत्री से मिला पैक्स कर्मियों का डेलिगेशन, कैडर बनाने और सहायक व्यवस्थापकों के स्क्रीनिंग की मांग - Co-operative credit societies

पैक्स कर्मियों का एक डेलिगेशन बुधवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मिला. पैक्स कर्मियों का कैडर बनाने और सहायक व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग करने के आदेश जारी करने के लिए एक ज्ञापन दिया.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना  पैक्स कर्मियों का डेलिगेशन  सहकारी साख समितियां  प्रांतीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह  jaipur news  rajasthan news  Cooperative Minister Udaylal Anjana  PACS Delegation  Co-operative credit societies  Provincial President Surajbhan Singh
व्यवस्थापकों के स्क्रीनिंग की मांग

By

Published : Oct 21, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर.सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात की. सहकारी पैक्स कर्मियों को योग्यता निर्धारण की लंबी मांग पर वेतनमान भुगतान सुनिश्चित करने और सेवानिवृत्ति परिलाभ सुनिश्चित करने के लिए कैडर निर्धारण का निर्णय लागू करने की मांग की.

व्यवस्थापकों के स्क्रीनिंग की मांग

सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि लोन की राशि घट जाने और मार्जिन कम हो जाने से, ब्याज अनुदान की राशि समय पर नहीं मिलने से अधिकांश पैक्स कर्मी, व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापक अपना नियमित वेतन भी नहीं उठा पा रहे हैं. उसका एकमात्र समाधान है कि कैडर का पुनर्गठन कर इनको कैडर कर्मचारी बनाया जाए. ताकि इनके वेतन की सुनिश्चिता हो सके. साथ ही सहकारी सहायक व्यवस्थापक और व्यवस्थापकों की लंबित स्क्रीनिंग करने की मांग की.

यह भी पढ़ें:जयपुर : सामोद पहाड़ी पर लगी भीषण आग पर काबू, 2 किमी तक घास-फूस जलकर हुआ खाक

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से स्क्रीनिंग नहीं होने से पैक्स में व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापक के पद रिक्त पड़े हैं. इससे कर्मचारियों में भारी असंतोष है. इनकी स्क्रीनिंग कर इन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जाए, ताकि इनका रोजगार नियमित हो सके. इस दौरान सुजल सूरजभान सिंह आमेर के साथ शंकर सिंह नरूका, देवेंद्र सिंह शिवजी, राम जाट रोडू, राम जाट और सोहनलाल शर्मा आदि मौजूद रहे. आमेरा के अनुसार सभी मुद्दों को लेकर सहकारिता मंत्री ने सहमति जताई और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details