जयपुर.सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना से मुलाकात की. सहकारी पैक्स कर्मियों को योग्यता निर्धारण की लंबी मांग पर वेतनमान भुगतान सुनिश्चित करने और सेवानिवृत्ति परिलाभ सुनिश्चित करने के लिए कैडर निर्धारण का निर्णय लागू करने की मांग की.
सहकारी साख समितियां एंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि लोन की राशि घट जाने और मार्जिन कम हो जाने से, ब्याज अनुदान की राशि समय पर नहीं मिलने से अधिकांश पैक्स कर्मी, व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापक अपना नियमित वेतन भी नहीं उठा पा रहे हैं. उसका एकमात्र समाधान है कि कैडर का पुनर्गठन कर इनको कैडर कर्मचारी बनाया जाए. ताकि इनके वेतन की सुनिश्चिता हो सके. साथ ही सहकारी सहायक व्यवस्थापक और व्यवस्थापकों की लंबित स्क्रीनिंग करने की मांग की.