राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राधास्वामी सत्संग बीलवा में स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए गए डोनेट

जयपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिससे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है. जिसकी कमी को पूरा करने करने विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत टोंक रोड पर बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए हैं.

jaipur news, rajasthan news
पित कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट

By

Published : May 29, 2021, 10:47 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. संक्रमण के चलते अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में स्थापित कोविड केयर सेंटर के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए हैं.

राजस्थान सरकार के निर्देश पर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधास्वामी सत्संग व्यास बीलवा के संयुक्त रूप से राधास्वामी सत्संग व्यास में कोविड मरीजो के लिए कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल के अनुसार कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में भामाशाह आगे बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं.

पढ़ें:गहलोत को चौतरफा घेरने की तैयारी...बीजेपी का डिजिटल वार, महिला मोर्चा सड़क पर

कोविड केयर सेंटर बीलवा में राजस्थान हस्तशिल्प निर्यातक संघ और पिंक सिटी एंटरप्राइजेज की ओर से प्रदेश के प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक और अध्यक्ष हरदीप सेठी, सचिव जसवंत मील और अतुल पोद्दार के सहयोग से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए गए हैं. वहीं, हस्तशिल्प निर्यातक संघ की ओर से पहले भी 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डोनेट किए जा चुके हैं. इस अवसर पर जेडीए और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

कोरोना संकट के दौर में कई भामाशाह मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं. जरूरतमंद लोगों को भोजन से लेकर मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी के तहत राजधानी में भी कई जगह पर कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details