जयपुर.एआईएमआईएम (All India Majlis E Ittehadul Muslimeen) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार 2023 में राजस्थान से चुनाव (Owaisi on Rajasthan Assembly Elections) लड़ने का मन बना लिया है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी पार्टी का राजस्थान में गठन भी कर लिया है. ओवैसी किसी राज्य में जाते हैं तो साफ है कि उनकी नजर उस प्रदेश की मुस्लिम अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर होती है. राजस्थान में ओवैसी (Owaisi in Rajasthan) के पदार्पण को कांग्रेस भले ही भाजपा की बी टीम कहकर नकार रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि राजस्थान में करीब 35 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर मुस्लिम अल्पसंख्यक बहुतायत में हैं.
रोचक बात यह है ओवैसी 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव (Owaisi start campaigning in Rajasthan) के प्रचार का आगाज 14 और 15 सितंबर से करने जा रहे हैं और वह भी राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के शेखावटी से. ओवैसी की नजर डोटासरा के शेखावाटी पर ही नहीं बल्कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सीट लक्ष्मणगढ़ पर भी हैं. यही कारण है कि अपने दो दिवसीय दौरे पर वह जिन 6 विधानसभा सीटों पर प्रचार करते नजर आएंगे, उनमें एक लक्ष्मणगढ़ विधानसभा भी शामिल है. ओवैसी 14 सितंबर को सीकर के फतेहपुर, खिंवासर के साथ ही झुंझुनू के नवलगढ़ और नागौर के लाडनूं में जनसभा कर अल्पसंख्यक वोटर को साधने का प्रयास करेंगे. साथ ही सीकर, जयपुर शहर की किशनपोल और हवा महल विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसंपर्क करेंगे. यहां के लोगों को अब तक कांग्रेस का कोर वोटर माना जाता है, ओवैसी 14 सितंबर को सुबह 11:30 बजे जयपुर के किशनपोल विधानसभा में जालूपुरा और किशनपोल में ही स्थित पार्टी मुख्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक करेंगे. 1:30 वो हवामहल विधानसभा क्षेत्र के भट्टा बस्ती में जनसंपर्क करेंगे, शाम 4:00 बजे ओवैसी सीकर शहर में जनसंपर्क करेंगे और 4:30 बजे को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा लक्ष्मणगढ़ में जनसंपर्क करेंगे. शाम 5 बजे उनका लक्ष्मणगढ़ से जुड़ी विधानसभा फतेहपुर में जनसभा करने का कार्यक्रम है. शाम 7 बजे वह वापस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा लक्ष्मणगढ़ में आने वाले खींरवा और खिंवासर में जनसंपर्क करेंगे. ओवैसी रात 8:30 बजे झुंझुनू के नवलगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और 15 सितंबर को सुबह 8:30 बजे बल्हारा में संपर्क करेंगे. सुबह 9:00 बजे जाजोद और 9:30 बजे चूरू के सुजानगढ़ में जनसंपर्क करेंगे, यहां से वह नागौर के लाडनूं चले जाएंगे, जहां पर वो लोगों से मुलाकात करेंगे.