राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के मरीज बढ़े, लेकिन कोरोना से होने वाली मौत को रोकना आवश्यक : कलेक्टर अंतर सिंह

जयपुर में मंगलवार को कोविड- 19 जन जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. इस प्रदर्शनी का अवलोकन जयपुर जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किया.

जयपुर न्यूज, राज्शान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
कोरोना के मरीज बढ़े, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों को रोकना आवश्यक- कलेक्टर अंतर सिंह

By

Published : Jul 8, 2020, 1:15 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 जन जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया. यह प्रदर्शनी को जिला प्रशासन की ओर से बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में लगाई गई. वहीं इस प्रदर्शनी का अवलोकन जयपुर जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर 21 जून से 7 जुलाई तक चलाया गया विशेष जन जागरूकता अभियान काफी सफल साबित हुआ है.

कोरोना के मरीज बढ़े

लोगों को समझ में आने लगा है कि हमें किस तरह से सतर्क रहना है और दूसरों को भी सतर्क करना है. वहीं अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने जो दिशा निर्देश दिया है, उसकी पालना कर कोरोना से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को बाहर निकलने से पहले मास्क लगाना चाहिए, हाथों को बार-बार धोना या सेनेटाइज करना चाहिए. दो गज की दूरी की पालना करनी चाहिए और कहीं भी थूकना नहीं चाहिए.

यदि इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है. वहीं पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में नेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की सैंपलिंग में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही मामले भी बढ़े हैं लेकिन यह मामले लक्षण रहित है. सबसे ज्यादा हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना वायरस मरीज होम क्वॉरेंटाइन में रहे और सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करें. ताकि वह किसी और के संपर्क में नहीं आए.

पढ़ें:पाली: सुमेरपुर कोर्ट परिसर में रात के समय ड्यूटी दे रहे गार्ड की मौत

साथ ही यह भी ध्यान रखना होगा कि कमजोर इम्युनिटी वाले या अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हो. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से मौत न होने का प्रयास करना चाहिए. वहीं जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद शपथ पर हस्ताक्षर भी किए. साथ ही राजस्थानी सेल्फी विद मास्क के साथ सेल्फी भी ली. नेहरा ने कहा कि यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ पुलिस, स्थानीय निकाय, प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details