राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : प्रवासियों के लिए राजस्थान में उपलब्ध होगा आशियाना...एनआरआई से लेकर प्रवासी मजदूर तक को मिलेगा आवास - Pravasi Mazdoor Awas Yojana Rajasthan

शहरों में एक घर ले पाना प्रवासी मजदूरों के बस की बात नहीं है. इस वर्ग के लिए केंद्र सरकार रेंटल हाउसिंग स्कीम की योजना ला रही है. प्रदेश सरकार भी अफोर्डेबल हाउसिंग के जरिए सस्ती दरों पर प्रवासी मजदूरों को उचित आवास उपलब्ध कराने पर ध्यान दे रही हैं. कोविड-19 संकट से गुजरे प्रवासी राजस्थानी भी अब प्रदेश में अपना एक आशियाना तलाश कर रहे हैं.

Housing scheme in rajasthan, Raj Anand Yojana for Overseas Rajasthanis, Pravasi Rajasthani Housing Scheme
अफोर्डेबल हाउसिंग की दिशा में कार्य कर रही सरकार

By

Published : Mar 3, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट का सबसे बुरा असर प्रवासी मजदूर और प्रवासी राजस्थानियों पर पड़ा. काम के लिए दूसरे देश, प्रदेश में रह रहे प्रवासी राजस्थानी अपने राज्य में आने के लिए आतुर तो हुए. लेकिन यहां आशियाना नहीं होने के चलते खुद को असहाय समझा.

अफोर्डेबल हाउसिंग की दिशा में कार्य कर रही सरकार

हालांकि राजधानी जयपुर में ऐसे प्रवासियों के लिए राज्य सरकार के इक्का-दुक्का प्रोजेक्ट तेज धूप में पेड़ की छांव साबित हुआ. बिल्डर और डेवलपर सुरेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों की 2 कैटेगरी हैं. एक वो जो इसी देश में दूसरे प्रदेश में रहते हैं और दूसरे वो जो दूसरे देश में रह रहे हैं.

एक साल से ज्यादा समय से रह रहे प्रवासी मजदूरों को मिलेंगे अफोर्डेबल हाउस

जो लोग देश से बाहर चले गए वो कोविड-19 के बाद दोबारा अपने देश में आशियाने तलाश रहे हैं. बीते दिनों राज्य सरकार ने ऐसे एनआरआई के लिए राज आनंद एक प्रोजेक्ट बनाया. वहीं अब राज्य सरकार फागी रोड पर एक नया प्रोजेक्ट लाने जा रही है. उसके लिए सरकार ने जमीन भी रिजर्व कर दी है.

पढ़ें-जयपुर: श्रवण दिवस पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, चिकित्सा मंत्री ने बयां की हकीकत

प्रवासी मजदूर जो ईडब्ल्यूएस-एलआईजी कैटेगरी के हैं, उनके राज्य में जाने का एक कारण ये भी था कि उनके पास यहां मकान नहीं थे. अब मुख्यमंत्री जन आवास योजना में एक प्रावधान है. जिसके तहत यदि प्रवासी मजदूर 1 साल से राजस्थान में रह रहा है तो वो मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आवास लेने का हकदार होगा.

कोरोना संकट के बाद प्रवासी यहीं चाहते हैं अपना आशियाना

वो प्रवासी राजस्थानी जो 1 साल पहले तक राजस्थान में रहते थे, वो भी अफॉर्डेबल हाउसिंग में अपना आवास ले सकते हैं. इस संबंध में अफोर्डेबल हाउसिंग से जुड़े मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी हो और प्रवासी मजदूरों की अफॉर्डेबल हाउसिंग में बड़ी डिमांड आई है.

प्रवासी राजस्थानियों के लिए फागी रोड पर नया प्रोजेक्ट

जिससे ये माना जा सकता है कि कोरोना काल में जिन लोगों के साथ आवास से संबंधित समस्या आई थी, वो दूर होगी. सरकार ने भी इस पर विशेष फोकस किया है. हालांकि अभी अवेयरनेस की कुछ कमी है.

एनआरआई के लिए राज आनंद जैसी योजना ला रही सरकार

बहरहाल, कोरोना काल में प्रवासी मजदूर और प्रवासी राजस्थानियों की मुश्किलों को सबके सामने ला दिया. इसके साथ ही सरकारों को भी इस तरफ सोचने को मजबूर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details