राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आफत बना ओवरलोड ट्रक, बिजली के 7 खंभे तोड़े, कच्चे मकानों में नुकसान - loss in many houses

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके से होकर गुजरने वाले रोड नंबर- 14 के समीप इंदिरा रसोई के पास से गुजरते समय बुधवार देर रात एक ओवरलोड़ ट्रक ने कई लोगों की जान संकट में डाल दी. ट्रक में सामान अधिक होने के कारण बिजली के कई तार ट्रक की चपेट में आ गए और खंभे समेत ही उखड़ गए.

आफत बन गुजरा ओवरलोड ट्रक  जयपुर में ओवरलोड ट्रक  जयपुर न्यूज  Accident from overload truck  Jaipur News  Overload Truck in Jaipur  Aftershift overload truck  Truck accident
आफत बना ओवरलोड ट्रक

By

Published : Mar 18, 2021, 5:11 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर- 14 के नजदीक इंदिरा रसोई के पास से गुजरते समय बुधवार देर रात एक ओवरलोड़ ट्रक ने कई लोगों की जान संकट में डाल दी. दरअसल, ट्रक में सामान अधिक होने के कारण बिजली के कई तार ट्रक की चपेट में आ गए और खंभे समेत ही उखड़ गए.

आफत बना ओवरलोड ट्रक

पास ही लुहारी का काम करने वाले लोगों के कच्चे मकान थे. उन मकानों के टीनशेट्स पर बिजली के तार और पोल गिर गए. गनीमत रही कि इस टूट-फूट के दौरान ही बिजली भी चली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. देर रात ही मौके पर पहुंची विश्वकर्मा पुलिस के मुताबिक कच्चे मकानों पर तार टूटकर गिरे. ग्यारह हजार केवी की लाइन भी नजदीक से ही गुजर रही थी. कुछ लोगों को हल्की चोटें लगी हैं, जिनको मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सवाई माधोपुर: सिलेंडर फटने से छप्परपोश मकान में लगी आग, एक बकरी की मौत, 4 लाख से ज्यादा का नुकसान

स्थानीय लोगों के अनुसार पचास से ज्यादा कच्चे मकानों में करीब 200 से भी ज्यादा लोग रह रहे हैं, जो लुहार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. कच्चे मकानों में बिजली के खंभे गिरने से काफी नुकसान हुआ है. अचानक घटना होने से इलाके में हड़कंप मच गया, बिजली के खंभे गिरने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए कच्चे घरों से बाहर निकलकर दौड़ने लगे.

यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा : हादसा समझ कर पुलिस ने बंद कर दी थी इंजीनियर की मौत की फाइल, 3 महीने बाद हत्या का खुला राज

इस दौरान चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया. खंभे गिरने से पावर कट हो गई, जिसके वजह से बड़ी जनहानि होने से बच गई. 11,000 केवी की लाइन जा रही थी, अगर समय रहते पावर कट नहीं होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि होने से बच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details