जयपुर. जयपुर पुलिस की ओर से हथियार तस्करों पर नकेल कसने के लिए और हथियारों को बरामद करने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन 'AAG' चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जयपुर में पुलिस द्वारा अब तक जितने भी हथियार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, उनसे हुई पूछताछ के आधार पर हथियार तस्करी के इस पूरे गोरखधंधे में लिप्त अन्य लोगों के नाम उजागर हुए हैं.
ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उजागर हुए नामों के आधार पर भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही हथियार तस्करों का दूसरे राज्यों से जो नेटवर्क पाया गया है. उस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने का प्रयास भी पुलिस कर रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से 1 सप्ताह पहले शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम और चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पुलिस ने अब तक कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 50 से अधिक हथियार बरामद किए गए हैं.
ये पढ़ें:जयपुर: आपरेशन 'आग' के तहत पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
साथ ही बताया कि, गिरफ्त में आए हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में हथियार तस्करी का उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश कनेक्शन भी उजागर हुआ है. वहीं जयपुर पुलिस द्वारा पूर्व में हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनसे भी हथियार बरामद की जा रही है. साथ ही हथियारों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.