राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

50 से अधिक देशों में हुआ हनुमान चालीसा और श्रीराम के नाम का पाठ, 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड

भगवान परशुराम जयंती के मौके पर 50 से अधिक देशों के 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और श्रीराम के नाम का सामूहिक जाप किया. सर्व ब्राह्मण महासभा की पहल पर ऑनलाइन और घरों पर लोगों ने भगवान से प्रार्थना कर कोरोना से मुक्ति दिलाने की विनती की.

Sarva Brahmin Sabha, Parashuram Jayanti Celebration
50 से अधिक देशों में हुआ हनुमान चालीसा और श्रीराम के नाम का पाठ

By

Published : May 12, 2021, 9:50 AM IST

जयपुर. कोरोना काल में पहली बार परशुराम जयंती पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु और 50 से अधिक देश के लोगों ने हनुमान चालीसा और श्रीराम के नाम का सामूहिक जाप किया. सर्व ब्राह्मण महासभा की पहल पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत ऑनलाइन और घरों पर भगवान राम और हनुमान जी से लोगों ने प्रार्थना की कि इस संकट से हमें मुक्ति दिलाएं. इस अवसर पर गूगल, जूम और अन्य एपों के माध्यम से लोग सामूहिक रूप से भी जुड़े.

50 से अधिक देशों में हुआ हनुमान चालीसा और श्रीराम के नाम का पाठ

ऑनलाइन कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला रहे. इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी महाराज चिरंजीवी हैं. उन्होने भगवान श्रीराम के संकट का भी निवारण किया था. ऐसे वीर हनुमानजी का स्मरण इस कोरोना काल में हमें आध्यात्मिक शक्ति देगा और सामूहिक रूप से बनने वाली इस उर्जा से हम सबको ताकत मिलेगी.

पढ़ें-जलदाय विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को लगी कोविड वैक्सीन

इस अवसर पर लंदन के सांसद डाॅ. वीरेन्द्र शर्मा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन के चैयरमेन डाॅ. दिवाकर शुक्ल, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन कनाडा के चैयरमेन डाॅ. आजाद कौशिक, ईशा वैदिक फाउण्डेशन यूएसए के फाउडिंग प्रेसिडेंट डाॅ. ओम शर्मा, न्यूयाॅर्क से अशोक व्यास, लंदन से डाॅ. आलोक शर्मा, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चैयरमेन पं. मांगेराम शर्मा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रेसिडेंट संतोश शुक्ला, ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन इटली के प्रेसिडेंट नरिष्यन्त शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, एडवोकेट एचसी गणेशिया, महामण्डलेश्वर पुरषोत्तम भारती, पं. पुरषोत्तम गौड़, गोविन्द पारीक, दिनेश शर्मा, सविता शर्मा, पं. मुकेश भारद्वाज, पं. पवन शर्मा, मुकेष मिश्रा, संदीप भातरा, एडवोकेट कमलेष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

इसके पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के पाठ किया. इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि आज 2 लाख से अधिक लोग हनुमान चालीसा के इस कार्यक्रम में जुड़े हैं. इसकी पूरी जानकारी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकाॅर्ड, लंदन को प्रेषित की जायेगी और मुझे पुरी उम्मीद है कि रिकाॅर्ड जयपुर के नाम दर्ज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details