जयपुर. राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. विधानसभा के चारों तरफ तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा जयपुर पुलिस की तरफ से बनाया गया है.
विधानसभा के बाहर तीन लेयर सुरक्षा राजस्थान विधानसभा के बाहर पुलिस के जवानों के साथ ही कमांडो, एसटीएफ और आरएसी की बटालियन को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी और आईबी की टीम को तैनात किया गया है. किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन ना हो, इसके लिए विधानसभा से 1 किलोमीटर की परिधि में ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है.
यह भी पढ़ें.विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि विधानसभा सत्र को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. इस बार विधानसभा सत्र अप्रत्याशित परिस्थितियों के साथ शुरू हो रहा है. ऐसे में कोई भी असामाजिक तत्व विधानसभा सत्र को प्रभावित ना करे, इसके लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. सबसे बाहरी घेरे में सादा वस्त्रों में और यूनिफार्म में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही जो दूसरा सुरक्षा घेरा है, उसमें पुलिस कर्मियों के साथ ही इमरजेंसी रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम के कमांडो तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. यह भी पढ़ें.केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत, पायलट समेत सभी विधायकों को मीडिया से बात ना करने की दी सख्त हिदायत
वहीं लॉ एंड ऑर्डर की परिस्थिति को मेंटेन करने के लिए वज्र वाहन, अग्नि वर्षा और अन्य उपकरण तैनात किए गए हैं. तीसरे घेरे में विधानसभा परिसर में सादा वस्त्रों में इंटेलिजेंस की टीम तैनात रहेगी. विधानसभा के अंदर मार्शल को यदि किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो इंटेलिजेंस की टीम उन्हें सहायता करेगी. इसके साथ ही विधानसभा के बाहरी परिसर में आरएसी की पांच कंपनी और एसटीएफ की दो कंपनी के साथ घुड़सवार पुलिस और जिला पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा.