जयपुर.राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया है और इनके निलंबन के बाद शिक्षक संघ में आक्रोश है. संगठन के दोनों पदाधिकारियों पर व्याख्याता स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित करने की मांग कर रहे विभाग के शिक्षकों का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है. इस परीक्षा में शिक्षा विभाग में कार्यरत डेढ़ लाख शिक्षक शामिल हो रहे हैं.
सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों की बीएलओ की ड्यूटी लगी हुई है और जनवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए उन्हें तैयारी का पूरा समय नहीं मिला है, इसलिए परीक्षा आगे खिसकाना चाहिए. राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचे और यहां एक मीटिंग की. मीटिंग के बाद इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया और दोनों पदाधिकारियों के निलंबन को वापस लेने की मांग की.