राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश, सदस्यों का निलबंन वापस लेने की मांग - शिक्षक संघ पदाधिकारी निलंबन मामला

राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष को निलंबित किए जाने के बाद संघ में आक्रोश है. गुरुवार को संगठन के पदाधिकारियों ने निलंबन आदेश वापस लेने के लिए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही आंदोलन की भी चेतावनी दी.

rajathan teacher association news, jaipur rajasthan latest news, jaipur news in hindi, राजस्थान शिक्षक संघ खबर, जयपुर राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, जयपुर ताजा हिंदी खबर
rajathan teacher association news, jaipur rajasthan latest news, jaipur news in hindi, राजस्थान शिक्षक संघ खबर, जयपुर राजस्थान लेटेस्ट न्यूज, जयपुर ताजा हिंदी खबर

By

Published : Dec 19, 2019, 9:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया है और इनके निलंबन के बाद शिक्षक संघ में आक्रोश है. संगठन के दोनों पदाधिकारियों पर व्याख्याता स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2018 को स्थगित करने की मांग कर रहे विभाग के शिक्षकों का समर्थन करने का आरोप लगाया गया है. इस परीक्षा में शिक्षा विभाग में कार्यरत डेढ़ लाख शिक्षक शामिल हो रहे हैं.

शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के निलबंन से लोगों में आक्रोश

सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों की बीएलओ की ड्यूटी लगी हुई है और जनवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए उन्हें तैयारी का पूरा समय नहीं मिला है, इसलिए परीक्षा आगे खिसकाना चाहिए. राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंचे और यहां एक मीटिंग की. मीटिंग के बाद इन शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोगाराम को ज्ञापन दिया और दोनों पदाधिकारियों के निलंबन को वापस लेने की मांग की.

यह भी पढ़ें- RU के दीक्षांत समारोह से शिक्षक नदारद, पदोन्नति की मांग को लेकर धरने पर बैठे

संघ के प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार ने।दमनकारी नीति अपनाते हुए दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि इसे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी. अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों के निलंबन को तुरंत वापस लिया जाए. यदि दोनों पदाधिकारियों का निलंबन वापस नहीं लिया गया, एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details