जयपुर: रेलवे बोर्ड के नॉन सेफ्टी के 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने के फैसले को लेकर रेलवे कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा (Outrage among railway workers due to decision of Railway Board) है. 50 प्रतिशत पदों को खत्म करने से उत्तर-पश्चिम रेलवे में करीब 1600 पद समाप्त हो जाएंगे. रेलवे प्रशासन के इस फैसले को लेकर देशभर में रेल कर्मियों ने विरोध जताया है. राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, मंडल कार्यालय और अन्य स्थानों पर नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने विरोध-प्रदर्शन किया.
नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर के मुताबिक देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर गैर संरक्षा कोटि के 50 प्रतिशत रिक्त पदों को तुरंत समाप्त करने के लिए कहा है. जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 1600 पद समाप्त हो जाएंगे. इसमें लेखा, कार्मिक, वाणिज्य, सामान्य प्रशासन, चिकित्सा, सुरक्षा विभाग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इससे कर्मचारियों के पदोन्नति अवसर प्रभावित होंगे, उन पर काम का बोझ बढ़ेगा और आने वाले समय में होने वाली संवर्ग पुनसंरचना प्रभावित होंगी. साथ ही आरआरबी की गैर संरक्षा पदों की भर्ती प्रक्रिया और भावी जीडीसीई चयन भी इससे प्रभावित होगी. इसी को लेकर जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया.