राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धर्मस्थल में बदमाश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के खिलाफ समाजजनों में आक्रोश - Sikh Samaj News Jaipur

राजधानी में शुक्रवार रात पुलिस बदमाश होने की सूचना पर एक धर्मस्थल में कार्रवाई के लिए पहुंची. पुलिस के पहुंचने का बाद समाजजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की और असंतुष्ट होकर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Sikh Samaj News Jaipur
बदमाश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के खिलाफ आक्रोश

By

Published : Aug 29, 2020, 2:40 AM IST

जयपुर. राजधानी के राजा पार्क गुरुद्वारे के बाहर सिख समाज के लोगों का हंगामा देखने को मिला है. सिख समाज के लोग गुरुद्वारे के बाहर एकत्रित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सिख समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

बदमाश होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के खिलाफ आक्रोश

जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर की आदर्श नगर और जवाहर नगर थाना पुलिस राजा पार्क गुरुद्वारे में किसी बदमाश के होने की सूचना पर पहुंची थी, और गुरुद्वारे की घेराबंदी कर अंदर घुसी. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से 7 सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने की दी गई. अनुमति को लेकर गुरुद्वारे में सिख समाज के लोगों की एक बैठक चल रही थी और बैठक के दौरान ही पुलिस अंदर पहुंची. जिसके चलते सिख समुदाय के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया.

गुरुद्वारे में पुलिस के घुसने के बाद सिख समाज के लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए. समाज के लोगों का आक्रोश तेज होता देख कर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, और लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया गया. कुछ देर बाद फिर से बड़ी संख्या में गुरुद्वारे के बाहर सिख समाज के लोग एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया गया. समाज के लोगों पुलिस के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ें-'जीओ और जीने दो' के संदेश के साथ निर्भया स्क्वाड टीम ने बताए कोरोना से बचाव के उपाय

पुलिस के आला अधिकारी सिख समाज के लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं लोग पुलिसकर्मियों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एक समाज के लोगों का कहना है कि गुरुद्वारे के अंदर पुलिस के घुसने का तरीका बिल्कुल गलत था, धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया है. समाज के लोगों में भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर तैनात किया गया है.

वहीं पुलिस के आला अधिकारी लगातार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details