जयपुर.जयपुर नगर निगम ग्रेटर के बीजेपी बोर्ड में पार्षद,समिति अध्यक्ष और महापौर के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आई (Indignation of councilors against mayor) है. महापौर की कार्यशैली पर भाजपा पार्षदों की ओर से उठाए सवालों के बाद भाजपा ने बगावत को थामने के लिए वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ को आगे किया. आपसी समन्वय के लिए मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक भी की गई.
दरअसल भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक को जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बुलाया. बैठक को प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित किया. बैठक में समिति अध्यक्षों ने अपनी अपनी बात रखी तो कुछ ने महापौर सौम्या गुर्जर की कार्यशैली पर आरोप भी लगाए. बताया जा रहा है कि कुछ पार्षदों ने यह आरोप लगाए कि महापौर के इशारे पर ही समितियों की बैठक नहीं हो पा रही है. इस दौरान पिछले दिनों सफाई लाइट से संबंधित बैठक में समिति अध्यक्ष को नहीं बुलाया जाने का मामला भी उठा. जिस पर कुछ पार्षदों ने अपनी आपत्ति भी जताई.
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और महापौर सौम्या गुर्जर का बयान पढ़ें:Jaipur Municipal Corporation Greater : ग्रेटर निगम की 11 समितियां शक्ति विहीन, कैसे हो विकास कार्य?
हालांकि बैठक में राजेंद्र राठौड़ और जयपुर शहर अध्यक्ष ने संगठन की ओर से यह निर्देश दिए कि महापौर सभी समिति अध्यक्षों और पार्षदों को साथ में लेकर समन्वय के साथ काम करें. बैठक में महापौर की ओर से शुरू किए गए निगम आपके द्वार अभियान को लेकर भी चर्चा की गई. लेकिन कुछ पार्षदों का कहना था कि जब निगम प्रशासन ही इसमें सहयोग नहीं कर रहा तो कैसे अभियान शुरू किया गया.
पहले मंच से दूर रही महापौर, फिर शहर अध्यक्ष के कहने पर मंच पर बैठी: भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में महापौर सौम्या गुर्जर की नाराजगी भी देखने को मिली. बैठक शुरू हुई तो महापौर को मंच पर बैठने के लिए कहा गया. लेकिन वो समिति अध्यक्षों के साथ पीछे बैठी. बार-बार आग्रह करने पर भी वो आगे नहीं आई. हालांकि बाद में जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के बुलाने पर महापौर मंच पर बैठी. लेकिन इस दौरान महापौर ने यह भी कह दिया कि उन्हें बैठक के एजेंडे की भी जानकारी नहीं दी गई.
पढ़ें:जयपुर ग्रेटर नगर निगम में पार्षदों में असंतोष..कार्यवाहक मेयर शील धाभाई ने कहा- मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं
विवाद की बात से राजेंद्र राठौड़ और सौम्या गुर्जर का इनकार:बैठक के बाद जब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी तरह की विवाद पार्षदों और महापौर के बीच नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. सरकार पर निगम के कामों में अवरोध पैदा करने का आरोप भी राठौड़ ने लगाया और कहा कि इसके खिलाफ भी मोर्चा खोला जाएगा. महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षद एकजुट हैं और विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है.
वहीं बैठक में तय किया गया कि हर सोमवार को कार्यकारी समिति की बैठक रखी जाए. नगर निगम में 15 जुलाई को यह बैठक होगी और उसके बाद हर सोमवार को यह बैठक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं महापौर को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह हर शनिवार को नगर निगम की समिति अध्यक्षों की बैठक लेकर आपसी समन्वय को मजबूत करें. बताया जा रहा है कि संगठनात्मक स्तर पर हुई इस बैठक के मिनट्स भी जारी किए जाएंगे.