राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: राजस्थान में 10वीं 12वीं छोड़ अन्य छात्र अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत - जयपुर की खबर

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत देने वाले फैसले लिए हैं. सीएम ने 10वीं 12वीं कक्षा को छोड़ माध्यमिक बोर्ड की शेष कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा के लिए योग्य मानते हुए प्रमोट किया है. वहीं अभिभावकों को राहत देते हुए प्राइवेट स्कूलों को 15 मार्च से 15 जून तक 3 महीने की फीस नहीं लिए जाने के निर्देश दिए हैं.

rajasthan news, Gehlot decision regarding schools, गहलोत का स्कूलों को लेकर फैसला, जयपुर की खबर
10वीं 12वीं छोड़ अन्य छात्र अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत

By

Published : Apr 10, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर.लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर मंथन का दौर जारी है. इस क्रम में खुद सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की और स्कूल-कॉलेजों में यथासंभव ऑनलाइन लेक्चर और ई लर्निंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. ताकि पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे.

10वीं 12वीं छोड़ अन्य छात्र अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत

वहीं जिन स्कूली छात्रों को अपनी परीक्षाओं का इंतजार है, उन्हें अगली कक्षा के लिए योग्य मानते हुए क्रमोन्नत करने का फैसला लिया है. हालांकि अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के संबंध में राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. वहीं लॉकडाउन जारी रहने तक निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से 3 माह की अग्रिम फीस नहीं लेने की निर्देश दिए गए हैं.

निजी स्कूलों को 3 महीने तक फीस नहीं लेने के निर्देश

यह भी पढ़ें-कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि इन विपरीत परिस्थितियों में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के हित में ये फैसला लिया गया है. फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम विद्यालय द्वारा नहीं काटा जाए. उन्होंने बताया कि तीन माह की फीस विद्यार्थियों से अभी नहीं ली जाएगी और स्कूलों द्वारा छात्रों के लिए की गई ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था से किसी भी छात्र को वंचित नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

हालांकि अभी नए सत्र को लेकर किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनकी परीक्षा को लेकर सरकार के फैसले का अभी और इंतजार करना होगा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details