राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: आधुनिक और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से चिकित्सा प्रबंधन पर ऑनलाइन वेबीनार आयोजित, ऑनलाइन जुड़े आरएसएस के निंबाराम - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

आधुनिक और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से चिकित्सा प्रबंधन पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें...

jaipur news, medical management for Ayurvedic
आधुनिक और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से चिकित्सा प्रबंधन पर ऑनलाइन वेबीनार आयोजित

By

Published : May 9, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर.आधुनिक और आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से चिकित्सा प्रबंधन पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति को धैर्य और संयम का पालन करते हुए अपनी नियमित दिनचर्या में योग और प्राणायाम को शामिल करना चाहिए. उन्होंने चिकित्सकों से कोरोना में समाज का मनोबल बनाएं रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए.

क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम विश्व आयुर्वेद परिषद और आरोग्य भारती राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को जागरूक करना था कि किस तरह कोरोना संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं और संक्रमण की पुष्टि होने पर घर पर रहते हुए किस प्रकार से चिकित्सा व्यवस्था का प्रयोग करें. कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को इसका पालन करने पर जोर दिया. नियमित योगाभ्यास और विरुद्ध आहार से बचना चाहिए और ऋतु चर्या का पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत 56 अभ्यर्थियों का कांस्टेबल के पद पर चयन

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आधुनिक विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. सुशील साहू एसोसिएट प्रोफेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज एवं कोविड लैब प्रभारी ने बताया कि सावधानी और सुरक्षा रखने की आवश्यकता है. भयभीत होने से हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने घर पर रहते हुए किस प्रकार से एलोपैथी चिकित्सा का प्रयोग हम कर सकते हैं. किस स्थिति में हमको सीटी स्कैन करानी चाहिए इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की गई.

आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सीआर यादव एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए. चिकित्सा प्रोटोकॉल एवं संक्रमण से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयुष 64 टेबलेट जो कोरोना कारगर है, इसकी जानकारी भी प्रदान की. घर पर रहते हुए सामान्य प्रयोग की जानकारी भी प्रदान की.

यह भी पढ़ें-अलवर में ट्रक में आग लगने से झुलसे चौथे बच्चे की भी मौत

कार्यक्रम में वैद्य केदारनाथ शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरोग्य भारती ने कार्यक्रम के अंत में सत्र का सारांश बताया. कार्यक्रम में जूम प्लेटफार्म पर 360 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन विश्व आयुर्वेद परिषद के राजस्थान प्रांत अध्यक्ष डॉ. किशोरी लाल शर्मा ने किया. कार्यक्रम में आरोग्य भारती के क्षेत्र संयोजक लक्ष्मण भावसिंहका और डॉ. महेश इंन्द्रा महासचिव विश्व आयुर्वेद परिषद भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details