राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः LNMIIT में हृदय जागरूकता शिविर का आयोजन - Heart Awareness Camp

जयपुर के LNMIIT में निरोग क्लब के सहयोग से हृदय जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें निदेशक प्रोफेसर राहुल बनर्जी ने छात्रों को हृदय की सभी गंभीर बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

हृदय जागरूकता शिविर , Heart Awareness Camp

By

Published : Sep 24, 2019, 8:15 PM IST

जयपुर. राजधानी के LNMIIT में हृदय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन निरोग क्लब के सहयोग से किया गया. शिविर का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राहुल बनर्जी ने किया. शिविर में LNMIIT के सभी शिक्षक और छात्रों ने भाग लिया.

हृदय जागरूकता शिविर का आयोजन

जागरूकता शिविर में संस्थान के मेडिकल ऑफिसर डॉ चांद सिंह पंवार ने हृदय की सभी गंभीर बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट राहुल शर्मा ने हृदय की जटिलता के बारे में अवगत करवाया. शिविर में सभी छात्रों ने ध्यान से विशेषज्ञों का संबोधन सुना और आगे भविष्य में अपने हृदय को सही तरीके से काम करने पर ध्यान देंगे.

पढ़ें- कोटा राष्ट्रीय दशहरा मेला: आदेश के बावजूद व्यापारियों के लिए नहीं शुरू हुई एकल खिड़की

शिविर में डॉ चांद सिंह पंवार ने बताया कि नारायण विद्यालय के एचओडी ने यहां पर सभी छात्र और स्टाफ के लोगों को हृदय रोग के बारे में बताया कि यह रोग होने की वजह क्या होती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में फास्ट फूड जैसी चीजों को खाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इससे हृदय रोग काफी बढ़ गया है. इसलिए खाने में अपना बैलेंस बनाकर रखें और फल और हरी सब्जियां को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें ताकि हृदय सही तरीके से काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details