जयपुर. राजधानी के LNMIIT में हृदय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन निरोग क्लब के सहयोग से किया गया. शिविर का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राहुल बनर्जी ने किया. शिविर में LNMIIT के सभी शिक्षक और छात्रों ने भाग लिया.
जागरूकता शिविर में संस्थान के मेडिकल ऑफिसर डॉ चांद सिंह पंवार ने हृदय की सभी गंभीर बीमारियों और उनके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कार्डियोलॉजिस्ट राहुल शर्मा ने हृदय की जटिलता के बारे में अवगत करवाया. शिविर में सभी छात्रों ने ध्यान से विशेषज्ञों का संबोधन सुना और आगे भविष्य में अपने हृदय को सही तरीके से काम करने पर ध्यान देंगे.