राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 400 यूनिट ब्लड इकट्ठा - rajasthan news

जयपुर के बनीपार्क सिंधी कॉलोनी विकास समिति और मातृशक्ति की ओर से रविवार को पूज्य अमरलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विकास समिति की ओर से यह 8वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें 400 यूनिट रक्तदान किया गया.

blood donation camp at Jaipur, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 9, 2020, 5:32 PM IST

जयपुर.शहर के सिंधी कॉलोनी बनी पार्क स्थित पूज्य अमरलाल मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में 'ऑल अबाउट हैप्पीनेस' ग्रुप की अहम भूमिका रही है. ग्रुप के सभी सदस्यों ने भी रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भी शिरकत की.

रक्तदान शिविर का आयोजन

बता दें कि रामचरण बोहरा और अरुण चतुर्वेदी ने सभी रक्तदाताओं से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की. साथ ही इस रक्तदान शिविर के आयोजन में महिलाओं की अहम भूमिका रही. वहीं इस बार शिविर में सिंधी कॉलोनी विकास समिति ने नई पहल की है, जो भी पहली बार रक्तदान कर रहा था उसे प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया.

ये पढ़ेंः जयपुर के सपूत राजीव सिंह शेखावत शहीद, गहलोत और वसुंधरा ने दी श्रद्धांजलि

सांसद राम चरण बोहरा ने बताया कि रक्तदान शिविर हर साल आयोजित किया जाता है. रक्त फैक्ट्री में नहीं बनता, बल्की एक दूसरे को प्रेरित करके ही रक्तदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से तीन जनों की जान बच सकती है. रक्त को महादान इसीलिए कहा जाता है कि एक हाथ से दिया हुआ दान दूसरे हाथ को पता नहीं चले. वहीं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि हर साल यहां रक्तदान शिविर लगता है.उन्होंने कहा कि रक्तदान देश, समाज और मानवता की सच्ची सेवा है. रक्त न जाति देखता और न धर्म देखता है. रक्तदान महादान की कहावत को यहां की विकास समिति और युवा टीम चरितार्थ कर रही है.

ये पढ़ेंःExclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...

इस रक्तदान शिविर में पार्षद प्रमिला शर्मा सहित नीरज दियालानी, कपिल गुरदासवानी, पंकज निहालवानी, बलराज खानचंदानी, नीतू चंदानी, निकिता ठाकुर, रिद्धि गुरुदासवानी और सुषमा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details