राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः इंटरनेट पर अस्थाई प्रतिबंध के विकल्पों पर होगा विचार, संभागीय आयुक्त लेंगे बैठक - Divisional Commissioner Meeting

जयपुर में विषम परिस्थितियों में इंटरनेट बंद होने से होने वाली परेशानी को देखते हुए अब इंटरनेट पर अस्थाई प्रतिबंध के विकल्पों पर विचार विमर्श करने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित होगी. यह बैठक संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि और पुलिस भी शामिल रहेगी.

संभागीय आयुक्त की बैठक, Jaipur News
इंटरनेट पर अस्थाई प्रतिबंध के विकल्पों पर होगा विचा

By

Published : Jan 7, 2020, 11:15 PM IST

जयपुर. जिले में विषम परिस्थितियों में इंटरनेट बंद होने से होने वाली परेशानी को देखते हुए अब इंटरनेट पर अस्थाई प्रतिबंध के विकल्पों पर विचार विमर्श करने के लिए बुधवार को बैठक आयोजित होगी. यह बैठक संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की अध्यक्षता में होगी, जिसमें दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि और पुलिस भी शामिल रहेगी.

इंटरनेट पर अस्थाई प्रतिबंध के विकल्पों पर होगा विचा

विभिन्न परिस्थितियों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद करने के कारण आम लोगों को परेशानी होती है. लोगों की परेशानी को देखते हुए इसके विकल्पों पर विचार विमर्श किया जाएगा. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बुधवार को दोपहर बाद यह बैठक होगी.

पढ़ें- जयपुर के चाकसू में हवाला के करीब 57 लाख रुपए जब्त, जांच शुरू

संभागीय आयुक्त के.सी. वर्मा ने बताया कि कई बार अस्थाई रूप से इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट का युग है और इंटरनेट का उपयोग करने वाली विभिन्न सेवाओं का प्रचलन प्रभावित होने से इस सेवा का उपयोग करने वाले लोग को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्मा ने बताया कि चिकित्सा, परिवहन, व्यापार के साथ इंटरनेट सेवा प्रदाता टेलीकॉम कंपनियों को भी परेशानी होती है. इसके अलावा जनता के कई अहम काम इंटरनेट सेवाओं पर ही निर्भर होते हैं.

केसी वर्मा ने बताया कि इसे देखते हुए इंटरनेट प्रतिबंध से होने वाली समस्याओं के निराकरण और इंटरनेट बंद किए जाने के विकल्पों के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य संस्थाओं और मीडिया प्रतिनिधि भी अपना सुझाव इस बैठक में रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details