जयपुर. ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को खेल प्रतिभाओं में अवसर देने के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक किया (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) जाएगा. जयपुर जिले में 70,085 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे और इसके लिए खिलाड़ियों की 5226 टीमें बनाई गई हैं. जयपुर जिला प्रशासन सभी खेलों की मॉनिटरिंग कर रहा है. जिले के सभी ग्राम पंचायतों में टीमों का गठन होने के साथ शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में ग्रामीणों ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है.
पंचायत वार टीमों का गठन: जिला खेल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिले भर में सभी ग्राम पंचायत वार टीमों का गठन कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती से खेलों की तैयारी और ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों में उपलब्ध खेल सामग्री का उपयोग करते हुए खेलों के लिए गठित की गई टीमों ने खेलों का पूर्व अभ्यास शुरू कर दिया है.
पढ़ें:ग्रामीण ओलंपिक खेल, मंच पर मंत्री चांदना को मनाते दिखे CM गहलोत