जयपुर. प्रदेश भाजपा में संगठन चुनाव को लेकर जिलों में आपसी तालमेल नहीं बैठ पा रहा. यही वजह है कि सभी जिलों को एक छत के नीचे बैठाकर तालमेल बिठाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फिलहाल इस कोशिश में प्रदेश भाजपा सफल नहीं हो पाई है. यही कारण है कि भाजपा कि संगठन चुनाव प्रक्रिया कोरम पूरा करने के लिए अब 50 फीसदी संगठन चुनाव कराने के मूड में ही पार्टी दिख रही है.
बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक के बाद यह बात सामने आई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना सहित सभी जिलों के संगठन चुनाव प्रभारी शामिल हुए. बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि निचली इकाई में 50 फीसदी पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है.