जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में गुजरात का प्रभारी बनाए जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. इस बीच मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का क्षेत्राधिकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है. हम पार्टी में काम करने आए हैं और मेरी पहली प्राथमिकता संगठन है. उन्होंने कहा कि मेरा मंत्री पद पर रहना जरूरी नहीं है.
पढ़ें- Phone tapping case : गहलोत के OSD लोकेश शर्मा पर 13 जनवरी तक नहीं होगी कार्रवाई
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आलाकमान ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और गुजरात के आने वाले चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आए यह मेरा प्रयास रहेगा. उन्होंने बताया कि वे अगले 3 से 4 दिन गुजरात के दौरे पर रहेंगे. ऐसे में वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से वन टू वन संवाद करेंगे.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पिछली बार गुजरात में भाजपा जुमलों के भरोसे सत्ता में आई और उस दौरान भाजपा की ओर से हमारे कई विधायक तोड़े गए. इसके बाद आखिर में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इस बार टूटेगा गुजरात
इसके साथ ही रघु शर्मा ने गुजरात जैसे मुश्किल राज्य की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि गुजरात का तिलिस्म जो पिछली बार टूटते-टूटते बचा था इस बार टूटेगा. शर्मा ने कहा कि गुजरात में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के 18 विधायक भाजपा ने तोड़े, उनसे इस्तीफे करवाएं. इसके बाद खरीदारों की राजनीति के साथ सरकार चलाई. लेकिन 4 साल चलने के बाद मुख्यमंत्री समेत भाजपा को पूरी सरकार का चेहरा बदलना पड़ा. इसका मतलब साफ है कि भारतीय जनता पार्टी ने कोई बहुत बड़ी गलती की है.