जयपुर. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश बीजेपी ने अपनी तैयारियां (Organization expansion in Rajasthan BJP) तेज कर दी है. बीजेपी ने प्रदेश के सभी सातों संभाग में अनुसूचित जनजाति मोर्चेा के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने संभाग प्रभारियों के नाम की घोषणा की. वहीं, 29 संगठनात्मक जिलों में एसटी मोर्चे के जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है.
जारी की गई सूची में जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में दो-दो प्रभारी लगाए गए हैं. जबकि बीकानेर, अजमेर, और जोधपुर में एक-एक संभाग प्रभारी तैनात किया गया है. जयपुर संभाग में महेश मीणा और डॉ. अरुणा मीणा को मोर्चा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. भरतपुर संभाग में शेर सिंह मीणा और महेंद्र चांदा को एसटी मोर्चा प्रभारी का दायित्व दिया गया है. कोटा संभाग में अशोक मीणा और संतोष मीणा को संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.