राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दम तोड़ती सरकार की अंगदान की मुहिम, 1 साल में नहीं हो पाया एक भी कैडेबर ट्रांसप्लांट - अंगदान की खबर

जयपुर में सरकार की ओर से चलाई जा रही अंगदान की मुहिम अब धीरे-धीरे दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका मुख्य कारण सरकार की कछुआ चाल है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि पिछले 1 साल में एक भी कैडेबर ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया है.

जयपुर में अंगदान की मुहिम,  Organ donation campaign in Jaipur,  जयपुर की खबर,  jaipur news
दम तोड़ती सरकार की अंगदान की मुहिम

By

Published : Nov 28, 2019, 7:55 PM IST

जयपुर.जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी मिले इसके लिए सरकार की ओर से अंगदान की मुहिम चलाई गई थी. इसकी शुरुआत की गई थी प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल से. बता दें कि पिछले कुछ समय से सरकार की कछुआ चाल के चलते यह मुहिम दम तोड़ती नजर आ रही है. पिछले 1 साल में एक भी कैडेबर ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया है.

दम तोड़ती सरकार की अंगदान की मुहिम

अंगदान की मुहिम को लेकर सरकार करोड़ों रुपए खर्च तो कर रही है, लेकिन यह मुहिम आगे नहीं बढ़ पा रही है. दरअसल ब्रेन डेड हो चुके मरीज के अंग किसी अन्य जरूरतमंद मरीज के काम में आ सकते हैं.

पढ़ेंः जयपुर: संगठन को मजबूत करने में लगे सतीश पूनिया, 29 नवंबर को प्रदेश के भाजपा सांसदों की लेंगे बैठक

इसे लेकर सरकार ने ब्रेन डेड पेशेंट के परिजनों को जागरूक करने के लिए NOTO यानी 'नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन' की तर्ज पर SOTO यानी 'स्टेट ऑर्गन टिशु ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन' की शुरुआत की थी. लेकिन चिकित्सकों की आपसी खींचतान और सरकार के ढुलमुल रवैए के चलते नतीजे शून्य है. ऐसे में ब्रेन डेड पेशेंट के परिजनों की काउंसलिंग को लेकर अभी भी सफलता नहीं मिल पा रही है.

अंगदान को लेकर आंकड़े

प्रदेश में अब तक 32 ब्रेन डेड पेशेंट का हो चुका है कैडेबर ट्रांसप्लांट. इसके तहत 104 लोगों की जान सॉलिड ऑर्गन देकर बचाई गई है. इसके तहत 57 मरीजों को किडनी, 29 मरीजों को लिवर ट्रांसप्लांट और 16 मरीजों का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. वहीं, इसके अलावा एक फेफड़े और एक अग्नाशय का भी प्रत्यारोपण किया गया है. इसके साथ ही कुल मिलाकर 118 लोगों को नया जीवनदान इसके तहत मिला है.

पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में संविधान और मूल कर्तव्यों पर चर्चा के दौरान आर्टिकल 370 और 35 A का हुआ जिक्र

बता दें कि राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को अंगदान दिवस को लेकर मेडिकल कॉलेज के बच्चों और फैकेल्टी मेंबर्स को फिल्म भी दिखाई गई. यह फिल्म अंगदान को लेकर प्रेरित करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details