राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी रियल टाइम पर देने का आदेश - beds availability information order

प्रदेश भर में लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. प्रतिदिन 600 से 700 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी समय पर मिल सके, इसके लिए सभी जिलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता रियल टाइम में देने के आदेश दिए गए हैं.

jaipur news, private hospitals, corona virus case
सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की जानकारी रियल टाइम पर देने के आदेश

By

Published : Dec 2, 2020, 4:50 PM IST

जयपुर. प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी जयपुर में भी इसका विस्फोट देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन 600 से 700 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी समय पर मिल सके, इसके लिए सभी जिलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी रियल टाइम पर देने के लिए आदेश जारी किए गए हैं.

चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है कि संबंधित जिला कलेक्टर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सेटेलाइट अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों कोविड-19 का उपचार करने वाले निजी अस्पतालों में सामान्य बेड, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू वेंटिलेटर युक्त बेड्स की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. ये जानकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल में पंजीकृत बेड्स के अनुसार होगी.

यह भी पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ NSUI का हल्ला बोल

आदेश में कहा गया है कि अस्पतालों में बेड्स की जानकारी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दर्ज करानी होगी. जिलों में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और निजी अस्पतालों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. बता दें कि बढ़ते कोरोना मरीजों स्थिति को देखते हुए शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने यह आदेश जारी किया है. राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों में वेंटीलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड्स की संख्या बढ़ाई गई है. लोगों को इनकी जानकारी आसानी से मिले, इसलिए जिला कलेक्टर को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details