जयपुर.आरटीओ कार्यालय में इन दिनों एक अफसर का आदेश चर्चा में बना हुआ है. आदेश के अंतर्गत एक अधिकारी के द्वारा ई-रिक्शा चालकों के पंजीयन पर रोक लगा दी गई थी. कोलकाता जिला न्यायालय के फैसले को अधिकारी ने जयपुर आरटीओ कार्यालय में लागू कर दिया. इस आदेश को लागू करने से पहले अधिकारी ने ना तो उच्च स्तर के अधिकारियों से पूछा और ना ही इसकी पूरी जानकारी दी गई.
बता दें कि डीटीओ दयाशंकर गुप्ता ने अचानक से एक आदेश जारी कर ई-रिक्शा पंजीयन पर रोक लगा दी थी. ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि कोलकाता कोर्ट ने यह रोक लगाई है. इसको लेकर ई-रिक्शा वेलफेयर सोसाइटी के लोगों की ओर से विरोध भी किया गया. वहीं, जब यह मामला परिवहन मुख्यालय तक पहुंचा तो विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नानूराम चोयल ने डीटीओ दया शंकर गुप्ता को फटकार लगाई. इसके बाद शुक्रवार शाम को ई-रिक्शा का पंजीयन करने का आदेश दोबारा से जारी किया गया.