जयपुर.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने मनरेगा योजना के सामग्री भुगतान को लेकर आदेश जारी किया है. इन आदेशों के अनुसार प्रदेश में 11 और 12 फरवरी को जिले वार राशि जारी की जाएगी.
राशि जारी करने को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनके अनुसार अधीनस्थ कार्यालय 15 दिसंबर 2019 तक के बकाया जेनरेटेड एफटीओ का भुगतान वरीयता के आधार पर करेगा. अवहेलना करने पर कदाचार मानते हुए बिना कोई नोटिस अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं अगर तकनीकी समस्या के चलते किसी कारण से निर्धारित दिनांक तक का नहीं हो पाया भुगतान, तो उसके स्थान पर 15 दिसंबर 2019 के बाद के एफटीओ का भुगतान नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM ने दी सख्त हिदायत, BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति
कब और कितने बजे होगा भुगतान...
1. 11 फरवरी को...
- अजमेर में सुबह 10 बजे से 10.30 तक
- अलवर में सुबह 10.30 बजे से 11 तक
- बांसवाड़ा में सुबह 11 बजे से 11.30 तक
- बारां में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 तक
- बाड़मेर में दोपहर 12 PM बजे से 12.30 तक
- भरतपुर में दोपहर 12.30 बजे से 1 तक
- भीलवाड़ा में दोपहर 1 बजे से 1.30 तक
- बीकानेर में दोपहर 1.30 बजे से 2 तक
- बूंदी में दोपहर 2 बजे से 2.30 तक
- चित्तौड़गढ़ में दोपहर 2.30 बजे से 3 तक
- चूरू में दोपहर 3 बजे से 3.30 तक
- दौसा में दोपहर 3.30 बजे से 4 तक
- धौलपुर में दोपहर 4 बजे से 4.30 तक
- डूंगरपुर में दोपहर 4.30 बजे से 5 तक
- हनुमानगढ़ में शाम 5 बजे से 5.30 तक
- जयपुर में शाम 5.30 बजे से 6 तक
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?
2. 12 फरवरी को...
- जैसलमेर में सुबह 10 बजे से 10.30 तक
- जालोर में सुबह 10.30 बजे से 11 तक
- झालावाड़ में सुबह 11 बजे से 11.30 तक
- झुंझनू में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 तक
- जोधपुर में दोपहर 12 बजे से 12.30 तक
- करौली में दोपहर 12.30 बजे से 1 तक
- कोटा में दोपहर 1 बजे से 1.30 तक
- नागौर में दोपहर 1.30 बजे से 2 तक
- पाली में दोपहर 2 बजे से 2.30 तक
- प्रतापगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से 3 तक
- राजसमंद में दोपहर 3 बजे से 3.30 तक
- सवाई माधोपुर में दोपहर 3.30 बजे से 4 तक
- सीकर में दोपहर 4 बजे से 4.30 तक
- सिरोही में दोपहर 4.30 बजे से 5 तक
- श्रीगंगानगर में शाम 5 बजे से 5.30 तक
- टोंक में शाम 5.30 बजे से 6 तक
- उदयपुर में शाम 6 बजे से 6.30 तक