जयपुर. मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण-एक महानगर द्वितीय ने 22 जनवरी 2015 को अजमेर जिले के बान्दर सिन्दरी थाना क्षेत्र में टैंकर एवं कार के बीच एक्सीडेंट में मारे गए पिता और पुत्र के आश्रितों को 81.64 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि देने का निर्देश दिया है. अधिकरण ने बीमा कंपनी चौलामंडलम जनरल इंश्योरेंस और वाहन मालिक और चालक सांवरमल जाट को निर्देश दिया है कि वह क्षतिपूर्ति राशि पर अप्रैल 2015 से 7 फीसदी ब्याज भी भुगतान करें. अधिकरण ने यह आदेश शारदा जैन, उनकी पुत्रवधु अलका जैन सहित अन्य की चार क्लेम याचिकाओं पर दिया.
याचिकाओं में बताया कि 22 जनवरी 2015 को प्रार्थिया शारदा जैन, उसका पति नरेश चन्द जैन, पुत्र कपिल जैन, पुत्रवधु अलका जैन एवं पांच वर्षीय पौत्र गर्वित जैन पाली से कार में वापस जयपुर आ रहे थे. इस दौरान सवा 11 बजे अजमेर के बान्दर सिन्दरी थाना इलाके में एक टैंकर चालक ने तेज गति व लापरवाही से आकर गलत दिशा से उनकी कार को टक्कर मार दी. इसमें गंभीर चोट लगने के कारण नरेश चन्द और कपिल जैन की मृत्यु हो गई और शारदा, अलका और गर्वित के गंभीर चाेटें आईं. एक्सीडेंट की रिपोर्ट घटना वाले दिन ही अलका के भाई अतुल ने बान्दर सिन्दरी पुलिस थाने में दर्ज करवा दी.