जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने राजस्थान रोडवेज को अवैध बसों से राजस्व के भारी नुकसान के कारण जिला पुलिस-प्रशासन और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को विवरण उपलब्ध करवाकर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा है. रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन के मुताबिक निजी बसें बिना किसी वैध अनुज्ञा पत्र के रोडवेज की बसों के आगे पीछे चलती है, जिससे राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधकों से उनके क्षेत्रों में बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से संचालित हो रही निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
निजी बसें जिनमें राजस्थान लोक परिवहन सेवा, जिन्होंने परिवहन विभाग को परमिट सरेंडर कर दिया है, वह भी शामिल है. सूचना एकत्रित कर जिला प्रशासन, पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इन बसों का विवरण उपलब्ध करवाकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, जिसमें मार्ग और बस का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध करवाया जाएगा. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी के मुताबिक राजस्थान रोडवेज द्वारा संभागीय आयुक्त अजमेर संभाग और जोधपुर संभाग से भी पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को परमिट का उल्लंघन कर संचालित होने वाली अवैध वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, जिस पर संभागीय आयुक्त ने प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें-मेरे मन में सब के लिए मान-सम्मान है जिसने जो कहा वो अपनी जाने मैं ईगो नहीं रखता: सचिन पायलट
राजस्थान रोडवेज की कोरोना संक्रमण काल में 3 जून से नियमित बस सेवा संचालित की जा रही है. वर्तमान में 1300 बसों से दो लाख से अधिक यात्रियों को प्रतिदिन संक्रमण मुक्त सेवाएं प्रदान की जा रही है. निजी वाहन संचालक समय सारणी का पालन करने की बजाय राजस्थान रोडवेज द्वारा संचालित की जा रही बसों के आगे-पीछे अपनी बसों का संचालन करते हैं, जिससे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही अनेक लोक परिवहन बसों द्वारा इन दिनों अनुज्ञा पत्र सरेंडर करने के बाद भी बसों का संचालन किया जा रहा है. इसलिए इन बसों की सूचना एकत्रित कर परिवहन विभाग को अवगत कराया जा रहा है. अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रोडवेज सीएमडी का केंद्रीय कार्यशाला और टायर प्लांट का निरीक्षण
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने जयपुर के बागराना स्थित राजस्थान रोडवेज की केंद्रीय कार्यशाला और टायर प्लांट का निरीक्षण किया है. केंद्रीय कार्यशाला में होने वाली विभिन्न कार्यों के संबंध में मुख्य उत्पादन प्रबंधक नवीन तिवारी से विस्तृत जानकारी भी ली है. रोडवेज की बसों का सुधार कर रहे मैकेनिक और पेंटर से चर्चा करते हुए प्रबंध निदेशक ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.