राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: कड़ाके की सर्दी से कंपकंपाया जन-जीवन, इन शहरों में Orange Alert जारी - माउंटआबू

प्रदेश में सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी करते हुए करीब 15 जिलोंं में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है.

Rajasthan Weather Update  ऑरेंज अलर्ट  Orange alert  Weather forecast  मौसम का पूर्वानुमान  मौसम का हाल  राजस्थान का मौसम  जयपुर का मौसम  jaipur latest news  jaipur weather news  कड़ाके की सर्दी  राजस्थान का तापमान
राजस्थान में ठंड का कहर...

By

Published : Jan 27, 2021, 11:56 AM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान मंगलवार रात 5 डिग्री के नीचे तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट की माने तो मंगलवार रात ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो, पहाड़ी क्षेत्र माउंटआबू में माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही दिन का तापमान भी ज्यादातर शहरों में 25 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है.

कहां और कितना रहा तापमान...

  • अलवर में 5.9 डिग्री
  • भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री
  • चूरू में 2.1 डिग्री
  • उदयपुर में 2.6 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री

मौसम विभाग की माने तो जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर भी देखने को मिल रहा है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में चल रही शीतलहर के चलते प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ी है. सर्दी के अलावा कई शहर कोहरे की चपेट में आ गए. जैसे कि कोटा, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में बुधवार सुबह घना कोहरा भी छाया रहा. इस कारण इन शहरों के अंतर्गत विजिबिलिटी 100 मीटर से कम देखने को रही. कोहरे का कहर सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:सर्दी का जोर! किसानों की लहलहाती फसलों से लेकर मैदानी इलाकों में बर्फ ही बर्फ, पारा माइनस तीन डिग्री दर्ज

वहीं सर्दी के इन तेवरों से प्रदेश की जनता को 30 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, जयपुर, कोटा, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और गंगानगर में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. इन शहरों के लिए आगामी 30 जनवरी तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details