राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई का विरोध - राजस्थान न्यूज

राजस्थान हाईकोर्ट में 15 अप्रैल से मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का वकीलों ने विरोध दर्ज कराया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर गुहार की गई कि पूर्व व्यवस्था के तहत हाईकोर्ट में वर्चुअल के साथ ही फिजिकल मोड में मुकदमों की सुनवाई जारी रखी जाए.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Apr 12, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में 15 अप्रैल से मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का वकीलों ने विरोध दर्ज कराया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर गुहार की गई कि पूर्व व्यवस्था के तहत हाईकोर्ट में वर्चुअल के साथ ही फिजिकल मोड में मुकदमों की सुनवाई जारी रखी जाए.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना को लेकर सख्ती की तैयारी, फिर बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू का समय

सीजे इन्द्रजीत महांति को लिखे पत्र में कहा गया है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने एसोसिएशन का पक्ष जाने बिना वर्चुअल सुनवाई के आदेश जारी किए हैं, जबकि ऑनलाइन सुनवाई में कनेक्टीविटी की समस्या आती है, ऐसे में पूर्व में चल रही व्यवस्था को ही जारी रखा जाए. वहीं, बार काउंसिल के सदस्य डॉ. महेश शर्मा ने भी सीजे महांति को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details