जयपुर. राजस्थान में कोरोना पॉजेटिव पाए गए इटालियन दम्पती और 9 अन्य संदिग्ध मरीजों को सवाई मानसिंह अस्पताल से आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
प्रताप नगर इलाके में स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किए जाने पर स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों और अध्यनरत छात्रों ने इसका विरोध शुरु कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आरयूएचएस में शिफ्ट करने का विरोध आरयूएचएस हॉस्पिटल के नर्सिंगकर्मियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सवाई मानसिंह अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड है, तो इस गम्भीर वायरस से संक्रमित मरीजों को यहां क्यों शिफ्ट किया गया है.
पढ़ेंःराज्य स्तरीय विज्ञान मेले में विजेता को नहीं मिली सरकार द्वारा घोषित राशि
उनका कहना है कि आरयूएचएस हॉस्पिटल भी भीड़भाड़ वाले इलाके में है. आसपास कई निजी अस्पताल, कॉलेज और छात्रावास है. वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि N-95 तो दूर की बात है यहां नॉर्मल मास्क की भी भारी कमी है.
पढ़ेंःसमाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर का आयोजन, पेंशन चालू कराने के फॉर्म जमा हुए
गौरतलब है कि जयपुर में इटली निवासी पति-पत्नी में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, जिसके चलते राज्य सरकार और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है. लेकिन, आरयूएचएस प्रबंधन की सहमति के बिना सरकार ने कोरोना संदिग्धों को यहां शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए जिसका विरोध हो रहा है.