राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Patwari Recruitment Exam - नॉर्मलाइजेशन का विरोध, अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पटवारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwari Recruitment Exam) में अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इसके विरोध में आज सोमवार को पटवारी भर्ती के अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

Rajasthan Patwari Recruitment Exam
नॉर्मलाइजेशन का विरोध

By

Published : Feb 28, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 2:47 PM IST

जयपुर.पटवारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwari Recruitment Exam) में अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इसके विरोध में सोमवार को पटवारी भर्ती के अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नॉर्मलाइजेशन को हटाकर दोबारा परिणाम जारी करने की मांग रखी.

दरअसल, पटवारी के 5,378 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 23-24 अक्टूबर को प्रदेशभर में चार चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने चारों चरण का नॉर्मलाइजेशन करवाने का फैसला लिया. लेकिन परिणाम जारी होते ही नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे.

पढ़ें- Rajasthan Highcourt: पटवारी भर्ती में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाने पर मांगा जवाब

पटवारी भर्ती के अभ्यर्थी हितेश कुमार का कहना है कि इस नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का सबसे ज्यादा नुकसान चौथे चरण की परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को हुआ है. करीब ढाई लाख अभ्यर्थी इससे प्रभावित हुए हैं. वे बताते हैं कि नॉर्मलाइजेशन के कारण 234 अंक वाला अभ्यर्थी 218 अंक पर आ गया, जबकि 230 अंक वाले अभ्यर्थी 240 अंक पर आ गया. यह शर्मनाक स्थिति है कि 80 फीसदी अंक हासिल करने के बाद भी अभ्यर्थियों को धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़ रहा है.

उनका कहना है कि चयन बोर्ड से मांग है कि नॉर्मलाइजेशन को खत्म कर पटवारी भर्ती परीक्षा का दुबारा परिणाम जारी किया जाए. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अब चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2022, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details