राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध, वामपंथी संगठनों ने पीएम का पुतला फूंका - price of petrol-diesel

देश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के बेतहाशा बढ़ते दाम के विरोध में गुरुवार को जयपुर में वामपंथी संगठन सड़क पर उतर आए. इसके बाद उनकी ओर से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने की मांग की गई.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध

By

Published : Mar 4, 2021, 4:03 PM IST

जयपुर. पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम से आमजन बेहाल है. पेट्रोल जहां 98 रुपए और डीजल करीब 89 रुपए लीटर बिक रहा है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 823 रुपए का मिल रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी सरकार की ओर से बंद कर दी गई है.

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का विरोध

इन सबके विरोध में वामपंथी संगठन गुरुवार को जयपुर में सड़क पर उतरे और केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया. श्रम विभाग से प्रदर्शनकारी पैदल मार्च निकालते हुए हटवाड़ा सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचे. उनके हाथ में तख्तियां थी, जिन पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम कम करने और घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी वापस शुरू करने संबंधी नारे लिखे हुए थे.

सीपीआईएम के प्रदेश सचिव कामरेड अमराराम ने कहा कि देश का किसान करीब 98 दिन से धरने पर है. महंगाई आसमान छू रही है और मोदी सरकार सो रही है. उनका कहना है कि राजस्थान में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल करीब 10 रुपए महंगा बिक रहा है. हकीकत में पेट्रोल-डीजल के दाम का एक तिहाई हिस्सा ही उसकी कीमत और कमीशन के रूप में है. बाकी दो तिहाई हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार का टैक्स है.

पढ़ें:विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- थोथा चना बाजे घना

इसके विरोध में आज पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका कहना है कि सीपीआईएम आगामी दिनों में इस मुद्दे पर प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाकर जगह-जगह पुतला दहन करेगी. इसके साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की जाएगी. इस दौरान सीपीआईएम और अन्य वामपंथी संगठनों की ओर से किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और मजदूर भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details