राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टांप ड्यूटी पर 10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने का विरोध, कालीचरण सराफ ने बताया जनविरोधी निर्णय - स्टांप ड्यूटी पर 10 फीसदी सरचार्ज

प्रदेश सरकार की तरफ से स्टांप ड्यूटी पर 10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ भी शामिल हैं. उन्होंने इस निर्णय को जनविरोधी करार दिया है. सराफ के अनुसार गरीब और मध्यम आय वर्ग की स्वयं के घर की महत्ता को समझ कर केंद्र सरकार निर्णय ले रही है.

जयपुर में10 फीसदी सरचार्ज, Surcharge of 10% in Jaipur
10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने का विरोध

By

Published : May 17, 2020, 8:50 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी के संकट के बीच प्रदेश सरकार की तरफ से स्टांप ड्यूटी पर 10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी करार दिया है. सराफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौर में एक और केंद्र सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अपना घर देने के लिए रियल एस्टेट सेक्टर को इंसेंटिव देकर मजबूत करने का काम कर रही है, तो वहीं दुसरी ओर प्रदेश सरकार राजस्व वसूली में जुटी है.

10 फीसदी सरचार्ज बढ़ाने का विरोध

सराफ ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन में फेल हो चुकी प्रदेश सरकार मौके का फायदा उठाकर पेट्रोल-डीजल में अधिकतम वैट वसूली करके, मंडियों में टैक्स लगाकर और अब स्टांप ड्यूटी पर सरचार्ज लगाकर राजस्व एकत्रित करने में लगी है. सराफ के अनुसार गरीब और मध्यम आय वर्ग की स्वयं के घर की महत्ता को समझ कर केंद्र सरकार निर्णय ले रही है. लेकिन प्रदेश सरकार लगातार इसके विपरीत निर्णय लेकर जनता पर बोझ डालने में जुटी हैं.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शर्त के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकान

कालीचरण सराफ के अनुसार मौजूदा दौर में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े बिल्डर्स के व्यवसाय सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं. उन्होंने खरीददारों को राहत देने के लिए सरकार से स्टांप ड्यूटी में 5 फीसदी तक की छूट की मांग की थी. लेकिन, सरकार ने इसके विपरित 10 फीसदी सरचार्ज और बढ़ा दिया जो अनुचित है. सराफ ने मुख्यमंत्री से संकट के इस समय गरीब और मध्यम वर्ग पर अनावश्यक बोझ डाले बिना राजस्व अर्जन के माध्यम विकसित करें और तत्काल स्टांप ड्यूटी पर लगाया 10 फीसदी सरचार्ज को वापस लें.

सराफ ने की वार्ड 145 में परिंडा अभियान की शुरुआत-

रविवार को मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने विधानसभा के वार्ड 145 के नटराज नगर में परिंडा अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर नट राजेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति की ओर से घर पर कपड़े से बनाए गए फेस मास्क वितरित किए गए. साथ ही समिति की ओर से मंदिर के पुजारी और उसके परिवार को 2 माह का सूखा राशन भी दिया गया.

पढ़ेंःझालावाड़: टोंक गैंगरेप और महाराणा प्रताप पर टिप्पणी मामले को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित

इसके बाद विधायक कालीचरण सराफ, महेश नगर मंडल प्रभारी सुरेंद्र पालीवाल, युवा मोर्चा शहर उपाध्यक्ष गौरव तिवारी, महिला मोर्चा शहर मंत्री रेखा तिवारी और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घूमकर पेड़ों पर परिंडे बांधे. गर्मी में प्यास के कारण पक्षियों को पानी के लिए बहुत भटकना पड़ता है. इसलिए अभियान में अधिक से अधिक संख्या में परिंडे बांधकर इन बेजुबान पक्षियों के पानी की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details