जयपुर. देशभर में किसान केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में भी देश भर के किसान इन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. दूसरी ओर जयपुर में भी एनएसयूआई ने भी इन बिलों का विरोध करना शुरू कर दिया है.
बुधवार को एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों के घर के बाहर कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के निवास के बाहर भी एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में मौन प्रदर्शन किया गया. अभिषेक चौधरी ने कहा कि किसानों को लेकर देश में विकट परिस्थितियां हैं, किसान सड़कों पर आकर न्याय की गुहार लगा रहा है.
उसी अन्नदाता की आवाज को बुलंद करने के लिए एनएसयूआई ने भाजपा के सभी सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन किया. चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी सांसदों ने किसानों का पक्ष सरकार के सामने नहीं रखा तो आने वाले समय में देश का छात्र और किसान उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा. अभिषेक चौधरी ने कहा कि सरकार को किसानों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान करना चाहिए.