जयपुर.उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र स्थित उप कारागृह से कैदियों के फरार होने की घटना को सुनियोजित बताते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को धता बताकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के फलोदी में जेल से 16 कैदियों का फरार हो जाना सरकार की लचर कानून व्यवस्था का एक और ताजा उदाहरण है.
पढ़ेें:Phalodi Jail Break: आंखों में मिर्ची झोंक कैसे फरार हुए 16 कैदी, देखिए CCTV फुटेज में
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार यह दावे करते हुए थकती नहीं कि वह अपराध पर लगाम लगाकर अपराधियों को जेल भेज रही है लेकिन उनके खोखले दावों की सच्चाई तब सामने आ गई जब पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए उनकी नाक के नीचे से ही खूंखार कैदी बड़े आराम से फरार हो गए. जेल कर्मचारियों ने ना तो शोर मचाया, ना बंदियों का पीछा किया और ना ही महज 20 फीट दूर ऑफिस में मौजूद एसडीम को इतनी बड़ी वारदात की सूचना देना मुनासिब समझा. यह सारा घटनाक्रम कैदियों और जेल कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका को प्रबल करता है.