जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर चल रहे देव दर्शन कार्यक्रम का सियासी इफेक्ट देखने को मिला है. 8 मार्च यानी सोमवार को राजे का जन्मदिन है और उनके समर्थक कई विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों ने भरतपुर और गोवर्धन जी में अपना डेरा डाले हुए हैं. लेकिन, इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से विधायकों को फोन कर सोमवार को विधानसभा में शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं. नेता प्रतिपक्ष कार्यालय से लगभग हर विधायक के पास फोन गया है, जिसमें उन्हें सोमवार को राजस्थान विधानसभा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और सदन में पूरे समय मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही यह भी कहा गया है, क्योंकि सोमवार को सदन में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. ऐसे में इस महत्वपूर्ण विभाग पर चर्चा के दौरान सदन में प्रतिपक्ष के सभी सदस्य मौजूद रहे. हालांकि, फोन करने के पीछे एक बड़ा मकसद यह भी है कि वसुंधरा राजे समर्थक अधिकतर विधायक इस समय भरतपुर और गोवर्धन जी क्षेत्र में अपना डेरा डाले हुए हैं और सोमवार को राज्य के जन्मदिन के दौरान वे बचे हुए देव दर्शन यात्रा में भी शामिल होंगे. ऐसे में सदन में सोमवार को वसुंधरा राजे समर्थक अधिकतर विधायक शायद ही शामिल हो. यदि ऐसा होता है तो सदन के भीतर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं को भाजपा को घेरने का मौका मिल जाएगा, जिसके चलते एहतियात के तौर पर नेता प्रतिपक्ष ने सभी विधायकों को सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फोन कॉल करवाया है.